Wednesday, December 22, 2010

टीवी पर लें इंटरनेट का मजा

टीवी पर इंटरनेट सर्फिंग को लेटेस्ट ट्रेंड माना जा रहा है। इंडिया में यह फीचर सैमसंग, सोनी, पैनासोनिक और एलजी ने अपने टीवी सेट्स पर पेश किया है। कैसे काम करता है इंटरनेट @ टीवी यह पता लगाने के लिए एनबीटी ने सैमसंग के लेटेस्ट टीवी सी 9000 पर इस फीचर का प्रिव्यू किया और पता लगाया कि यह आपके कितने काम का है। पूरी जानकारी दे रहे हैं आशीष पांडे :

क्या है इंटरनेट टीवी
आपका पसंदीदा टीवी शो या क्रिकेट मैच चल रहा हो और उसे देखते हुए दोस्तों के साथ फेसबुक पर डिस्कस किया जाए और अगर ये दोनों काम आपके टीवी सेट की स्क्रीन पर ही हो जाएं तो कैसा रहे? मनोरंजन में लोगों की इसी मल्टीटास्किंग को भुनाने के लिए अब इंटरनेट टीवी का फीचर आ रहा है। टीवी कंपनियां अपने हाई एंड टीवी सेट्स पर आपको ऐसा फीचर दे रही हैं जहां आप कुछ वेबसाइट्स को सर्फ कर सकते हैं। हालांकि अभी यह कंप्यूटर पर होने वाली सर्फिंग के तौर पर कम और मोबाइल पर लोड ऐप्लिकेशन के इस्तेमाल की तरह ज्यादा है। इसे और विस्तार से समझते हैं अपने प्रिव्यू की पड़ताल से।

कैसे होता है इंटरनेट कनेक्ट टीवी को इंटरनेट कनेक्टिविटी देने के लिए आपको इसे ब्रॉडबैंड वाई-फाई से जोड़ना होगा। सैमसंग अपने सी 9000 टीवी सेट के साथ एक डोंगल देती है जिसे आप अपने घर के वाई-फाई से कनेक्ट कर सकते हैं। इसकी मदद से आप अपने पीसी को भी टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं और पीसी का कंटेंट भी बिना यूएसबी के टीवी पर प्ले कर सकते हैं। सी 9000 के साथ तो आपको यह डोंगल फ्री मिलता है लेकिन इंटरनेट टीवी की फैसिलिटी एलईडी 6500, 6900, 7000, 8000, एलसीडी 650 और 750 सीरीज, पीडीपी 6500 और 7000 सीरीज के साथ भी मिलती है लेकिन आपको वहां यह डोंगल करीब 4,500 रुपये में लेना होगा। डोंगल से वाई-फाई कनेक्टिविटी लेने के बाद आपका टीवी इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए तैयार है।

कैसे इस्तेमाल होता है इंटरनेट टीवी
टीवी के मेन्यू में जा कर आपको सेटिंग सेक्शन में जाना होगा। यहां नेटवर्क वाले सेक्शन में जाकर ब्रॉडबैंड वाई-फाई से कनेक्ट करने के लिए वायरलेस का ऑप्शन लें। वाई-फाई कनेक्शन की डीटेल फीड करके आप इसे कनेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद बारी आती है सर्फिंग की। यहां समझने वाली सबसे अहम बात यह है कि टीवी पर सर्फिंग लिमिटेड है। यानी आपके मैन्यूफैक्चरर ने अपने नेटवर्क पर कुछ वेबसाइट्स को टीवी पर सर्फ करने के हिसाब से ऐप्लिकेशन का रूप दिया होगा। जब आप सैमसंग सी 9000 टीवी सेट पर मेन्यू के जरिए एप स्टोर पर जाएंगे तो वहां आपको अलग-अलग वेबसाइट के आइकन दिखेंगे। खास बात यह है कि ऐप्लिकेशन के साथ स्क्रीन पर एक जगह छोटे साइज में लाइव टीवी भी दिखेगा। फिलहाल सैमसंग ने इंटरनेट टीवी के लिए 24 ऐप्लिकेशन डिवेलप किए हैं जिनमें विडियो देखने के लिए यू-ट्यूब वेबसाइट, कुछ गेम्स के ऐप्लिकेशन, न्यूज के लिए एपी टिकर आदि, फोटो देखने के लिए फ्लिकर और गेटी इमेज और सोशल नेटवकिर्ंग के लिए फेसबुक और ट्विटर शामिल हैं। इसके अलावा लोकेशन सर्च के लिए गूगल मैप, हिस्ट्री चैनल, एक्यूवेदर डॉटकॉम, यूएसए टुडे, मेमरी, सुडोकू, डायनामिक बॉलिंग जैसे ऐप्लिकेशन भी आपको इसमें मिलेंगे।
लाइव स्ट्रीम का मजा
यानी आप यहां अपनी मनमर्जी से किसी भी साइट पर जाकर सर्फिंग नहीं कर सकते हैं बल्कि इन 24 ऐप्लिकेशन पर जाकर लाइव स्ट्रीम का मजा ले सकते हैं। सैमसंग का कहना है कि इन ऐप्लिकेशंस की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही हैं। बाकी कंपनियों के टीवी सेट्स पर ऐप्लिकेशन अलग हो सकते हैं, लेकिन फॉरमैट कुछ ऐसा ही होगा। इंटरनेट टीवी के 'माय अकाउंट' सेक्शन में आप अपना लॉग-इन और पासवर्ड फीड करेंगे तो फेसबुक और ट्विटर अकाउंट सेट हो जाएंगे, बार-बार पासवर्ड फीड करने का झंझट नहीं रहेगा। फेसबुक पर अगर कोई यू-ट्यूूब विडियो का लिंक है तो क्लिक करने पर यू-ट्यूब का ऐप्लिकेशन उसे प्ले करेगा। लेकिन अगर किसी ऐसी वेबसाइट का लिंक दिया गया है जो टीवी के ऐप्लिकेशन स्टोर पर नहीं है तो वह नहीं चलेगा। इसके अलावा आप कंटेंट को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं, टीवी पर यूएसबी लगाकर भी नहीं। टीवी पर यह इंटरनेट सर्फिंग सिर्फ लाइव स्ट्रीम का मजा लेने के लिए है। इसी तरह एपी न्यूज टिकर का ऐप्लिकेशन आप क्लिक करेंगे तो आपके टीवी स्क्रीन के नीचे ताजा खबरों की एक पट्टी लगातार चलती रहेगी।

टाइप कैसे करें सवाल उठता है कि अगर हम टीवी पर फेसबुक और ट्विटर को इस्तेमाल कर रहे हैं तो अपना स्टेटस या कमेंट्स कैसे टाइप करेंगे? आपके टीवी का रिमोट यहां आपका की-पैड बन जाता है। जहां तक सैमसंग सी 9000 की बात है तो इस टीवी के साथ सैमसंग ने एक बेहद स्मार्ट रिमोट दिया है जिस पर टच स्क्रीन है, जिस पर क्वर्टी की-पैड की मदद से टाइप कर सकते हैं। यह सी 8000 और सी 7000 सेट के साथ भी काम करता है लेकिन इसके लिए तब अलग से 7,000 रुपये खर्च करने होंगे। इस रिमोट की खासियत इस पर मिनी टीवी स्क्रीन भी है जिस पर आप 10 मीटर के दायरे तक टीवी चैनल्स भी देख सकते हैं। यह रिमोट अभी सिर्फ सैमसंग ने ही पेश किया है। आप अगर साधारण रिमोट इस्तेमाल कर रहे हैं तो उस पर नंबर वाले बटन मोबाइल फोन की तरह टाइप करने का काम करेंगे, यानी B टाइप करना है तो 1 वाले बटन को दो बार दबाना होगा।

कितने काम का

प्लस पॉइंट यह है कि आप टीवी पर ही ऐसी कई चीजें कर सकते हैं जिनके लिए कंप्यूटर की जरूरत होती थी। लेकिन माइनस पॉइंट यह है कि ऐप्लिकेशन की तादाद अभी बेहद सीमित है। हालांकि यू-ट्यूब और सोशल नेटवर्किंग को टीवी पर करना हमें बेहद मजेदार लगा और ऑनलाइन गेमिंग का एक्सपीरियंस भी अच्छा रहा। यू-ट्यूब का हाई डेफिनेशन विडियो कंटेट 720 पिक्सल पर तो नहीं लेकिन 480 पिक्सल पर आया जो बुरा नहीं था। टीवी एक्सपीरियंस में यह एक नए कदम की शुरुआत हो सकती है लेकिन कंटेंट डाउनलोड और ज्यादा ऐप्लिकेशन के फीचर ही इसे दमदार बनाएंगे।

कीमत
सैमसंग के जिन टीवी सेट्स पर आपको यह फीचर मिलता है उनकी कीमत कम-से-कम 54 हजार रुपये से शुरू होते हैं, सबसे महंगे सी 9000 का दाम 4.40 लाख रुपये है।
(नवभारत टाइम्स से साभार)

Wednesday, December 15, 2010

2012 में बंद हो जाएंगे मोबाइल फोन?


लंदन।। एक्सपर्ट्स ने आशंका जताई है कि सूर्य की चुम्बकीय शक्ति के कारण 2012 में मोबाइल फोन, ग्लोबल पोजी शनिंग सिस्टम (जीपीएस) और यहां तक राष्ट्रीय ग्रिड बंद हो जाएंगे। समाचार पत्र 'डेली मेल' के मुताबिक विशेषज्ञों का मानना है कि नार्दर्न लाइट्स के कारण यह अनहोनी और अनचाही घटना हो सकती है। इसका कारण यह है कि सूर्य के ध्रुव पर इसका चुम्बकीय क्षेत्र 50 सालों में सबसे शक्तिशाली होगा, जिसके कारण चुम्बकीय क्षेत्र नियमित से अधिक रफ्तार के कारण चलायमान होगा। इस कारण सोलर विंड (सूर्य से निकलने वाला ताप) धरती के वातावरण से मिल जाएगा और अपने दायरे में आने वाली सभी चीजों को प्रभावित करेगा। नासा के वैज्ञानिकों का मानना है कि 2000 के बाद एक बार फिर 2012 में 'सोलर मैक्सिमम' से इलेक्ट्रॉनिक गुड्स को खतरा है। यह शक्ति 1958 के बाद सर्वाधिक तीव्र स्तर पर होगी। 1958 में इस शक्ति के कारण सर्वाधिक दिक्कत मैक्सिको के लोगों को उठानी पड़ी थी।
(नवभारत टाइम्स से साभार)

Monday, December 13, 2010

माइक्रोसाफ्ट के साथ करार





उद्घाटन के मौके पर बाएं से ज्ञानेंद्र पिंटू,
सी इ ओ राम संजीव कुमार, माइक्रोसौफ्ट के
नॅशनल हेड मनीष दुबे
और सी ओ ओ राम राजीव
 


पटना : Computer software, the leading company of माइक्रोसाफ्ट supporting computer literacy mission has an agreement with it, and under माइक्रोसाफ्ट आथराइज्ड testing center वीसीएसएम. these information cyber learning माइक्रोसाफ्ट national head Manish Dube, Sunday Conference it वीसीएसएम. before opening Manish Dube, वीसीएसएम रामसंजीव Kumar, CEO, COO Rajeev Kumar, Bihar industry service Deputy Director fine Kumar Sinha, BH-JH of माइक्रोसाफ्ट-development Singh and universal कोआर्डिनेट Pro. ज्ञानेन्द्र Singh on jointly deep torches.  (दैनिक जागरण से साभार)

माइक्रोसॉफ्ट से जुड़ा VCSM
PATNA (12 Dec) : यूथ नौकरी के लिए अब स्टेट या कंट्री की सीमा में बंधकर नहीं रहना चाहते हैं. वे कहीं भी नौकरी करने के लिए तैयार हैं. ऐसे में उन्हें ग्लोबल सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है. स्टूडेंट्स की इस जरूरत को वीसीएसएम ने बखूबी समझा. व‌र्ल्ड की बेस्ट आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने वीसीएसएम को अपना ऑथराइज्ड टेस्टिंग सेंटर बनाया है. यह जानकारी साइबर लर्निग माइक्रोसॉफ्ट के नेशनल हेड मनीष दूबे ने दी. उन्होंने बताया कि अब बिहार के स्टूडेंट्स को वैल्य एडेड सर्टिफिकेट मिल सकेगा.
  कॉरपोरेट सेक्टर में डिमांड
  इससे पूर्व वर्कशॉप का इनॉगरेशन श्री दूबे के साथ विश्व कंप्यूटर साक्षरता मिशन के सीईओ राम संजीव कुमार, सीओओ राम राजीव कुमार, बिहार उद्योग सेवा के उपनिदेशक ललित कुमार सिन्हा ने किया. इस मौके पर सीईओ श्री कुमार ने बताया कि आज के यूथ इंटरनेशनल लेवल पर नाम कमाना चाहते हैं. वीसीएसएम के माइक्रोसॉफ्ट से जुड़ने का लाभ निश्चित रूप से स्टूडेंट्स को मिलेगा. कॉरपोरेट सेक्टर में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक्सपर्ट की जबर्दस्त डिमांड है.
  चार फेज में एग्जाम
  उन्होंने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक्सपर्ट बनने के लिए स्टूडेंट्स को अब बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी. इसके लिए उन्हें ऑनलाइन एग्जाम देना होगा. चार फेज में ये एग्जाम होंगे. सीओओ राम राजीव ने कहा कि संस्थान बहुत जल्दी यूनिवर्सिटी कोर्स भी ला रहा है. वर्कशॉप का संचालन फ्रेंचाइजी डेवलपमेंट ऑफिसर खुशबू ने किया. यूनिवर्सल को-ऑर्डिनेटर ज्ञानेन्द्र पिंटू ने वोट ऑफ थैंक्स वीसीएसएम ने किया. कार्यक्रम में बिहार-झारखंड के अलावा उत्तर प्रदेश से भी कई आईटी एक्सपर्ट मौजूद थे.
   (Curtsy by i next, Patna)