Monday, March 14, 2011

Holi mein ude re gulal...

पटना : विश्व कंप्यूटर साक्षरता मिशन के भूतनाथ रोड स्थित नेशनल सपोर्ट सेंटर में मंगलवार को नजारा बदला-बदला था. सबके चहरे लाल-पीले नजर आ रहे थे. कंप्यूटर के की-बोर्ड पर दौड़ने वाली अंगुलियाँ एक-दूजे के गालों पर दौड़ रही थीं. कनीय कर्मचारी से वरीय  अधिकारी  तक  मस्ती  में  डूबे  हुए थे. मंगलवार को विश्व कंप्यूटर साक्षरता मिशन के कार्यालय में आयोजित होली मिलन समारोह  में यह नजारा देखने को मिला. इस मौके पर यूनिवर्सिटी को-ऑर्डिनेटर प्रो ज्ञानेंद्र पिंटू ने कहा कि होली सबसे बिंदास त्यौहार है. सो, इसे उसी अंदाज में मनाना चाहिए. इसमें इसका भी ख्याल रखा जाना चाहिए कि  खुद  भी  सुरक्षित रहें और सामने वालों को भी हानि नहीं पहुंचे. समारोह में एक से बढ़कर एक चुटकुले,  गीत, कविता आदि सुनाकर माहौल को मस्ती में डुबो दिया गया. समारोह को सफल बनाने  में  राजीव,  दिलीप  कुमार,  रश्मि,  सावित्री, अंशू, अरविन्द, टिंकू, रंधीर, दिनेश आदि की अहम्  भूमिका रही.     

Sunday, March 13, 2011

काव्य संध्या सह मुशायरा

हवेली खड़गपुर (मुंगेर) : एक बार फिर खड़गपुर की धरती पर काव्य धारा में लोग जमकर डुबकी लगायेंगे. साथ ही मुशायरा का भी लोग आनंद लेंगे. इसकी यहाँ जोरशोर से तैयारी चल रही है. इस सम्बन्ध में कार्यक्रम के संयोजक प्रदीप पाल और राजकिशोर केसरी ने बताया कि 14 मार्च को 'जय प्रकाश मोदी स्मृति सम्मान समारोह व काव्य संध्या सह  मुशायरा' का आयोजन किया जाएगा. इसमें दो दर्जन से अधिक कवि व शायर पहुंचेंगे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिव मंगल सिंह 'मानव', निदेशक, आकाशवाणी, भागलपुर हैं. कार्यक्रम स्थानीय पंच कुमारी गर्ल्स हाई स्कूल में चार बजे शाम में शुरू होगा.