Tuesday, January 25, 2011

आइटी कंपनियों में रोजगार की बयार

'...अच्छी बात यह है कि आइटी क्षेत्र फिर से आगे बढ़ रहा है। अगले 12 माह में पांच शीर्ष आइटी कंपनियां 1,80,000 तक नई नियुक्तियां करेंगी।' - एस. गोपालकृष्णन सीईओ, इन्फोसिस

नई दिल्ली, एजेंसियां :  देश का आइटी क्षेत्र जमकर नौकरियां बरसाने जा रहा रहा है। ग्लोबल मंदी के असर को झटककर अब यह फिर से तेजी के दौर में प्रवेश कर चुका है। इस साल यह उद्योग 2 लाख से ज्यादा कर्मचारी भर्ती करेगा। इसमें अकेले देश की पांच शीर्ष कंपनियां 1.80 लाख पेशेवरों की नियुक्ति करेंगी। देश की दिग्गज आइटी कंपनी टीसीएस इसी साल जनवरी से मार्च के दौरान 12,000 कर्मचारी नियुक्त करेगी। साल भर में नई नौकरियों का यह आंकड़ा 50 हजार से ज्यादा रहेगा। साल के दौरान यह कंपनी 37,000 पेशेवरों का चयन कॉलेज कैंपसों से करेगी। बीते साल अप्रैल-दिसंबर की अवधि में ही कंपनी 50 हजार को नौकरी दे चुकी है। इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज के सीईओ एस. गोपालकृष्णन ने कोयंबटूर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि देश का आइटी उद्योग एक बार फिर वृद्धि की राह पर है। देश की इस दूसरी सबसे बड़ी आइटी कंपनी के मुखिया के मुताबिक आइटी में फिर से नियुक्तियों का दौर शुरू हो चुका है। ग्लोबल मंदी के चलते वर्ष 2008 में देश के आइटी उद्योग की वृद्धि दर इकाई में आ गई थी। इस दौरान ज्यादातर आइटी कंपनियों ने नियुक्तियां बंद कर दी थीं, वहीं कई फर्मो ने छंटनी भी की थी। अब दौर फिर बदला है। आज बहुराष्ट्रीय कंपनियां भी अपने बाजार के विस्तार के लिए भारत की ओर टकटकी लगाए हैं। इतना ही नहीं अब बड़ी आइटी कंपनियां छोटे शहरों की ओर रुख कर रही हैं। यानी महानगरों के इतर भी अब नौकरियों के मौके बढ़ेंगे। आइटी का 15 बरस का सफर : पिछले 15 बरस में आइटी उद्योग बड़ी तेजी से बढ़ा है। वर्ष 1993 में इस उद्योग में 1.5 लाख कर्मचारी थे। वर्ष 1999 में यह संख्या यह संख्या बढ़कर 5 पांच लाख हो गई। देश की शीर्ष चार कंपनियों- टीसीएस, इन्फोसिस, विप्रो और कॉग्निजेंट के कर्मचारियों की संख्या एक लाख से ज्यादा है। (दैनिक जागरण से साभार)


त्वरित प्रतिक्रया 
"यह आईटी क्षेत्र के लिए खुशखबरी  है. आईटी  प्रोफेशनल्स को इससे काफी लाभ मिलेगा. इससे बड़ी खुशी की बात क्या होगी कि आईटी क्षेत्र अपने प्रगति पथ पर लगातार बढ़ रहा है. बड़ी-बड़ी कंपनियों में नौकरी की भरमार है."   - राम संजीव कुमार, सीइओ, वीसीएसएम

No comments:

Post a Comment